आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में तो आप सभी ने सुना ही होगा, Artificial intelligence क्या है,आजकल हम सभी के पास स्मार्टफोन है, स्मार्ट फ़ोन मैं Google Maps और Google Assistant (गूगल सहायक) जैसे सॉफ्टवेयर का भी इस्तेमाल कर रहे है,इस पूरी दुनिया में इंसान ही एक ऐसा प्राणी है जिसे भगवान दिमाग देने के साथ-साथ यह उसका समुचित उपयोग करने का कौशल भी प्रदान किया है, मनुष्य अपनी बुद्धि और कौशल से आज कहाँ पहुँच गए है।
उस ने बुद्धि के बल पर मनुष्य ने कम्प्यूटर, इंटरनेट और स्मार्टफोन जैसे और भी कई आविष्कार किए हैं, जिससे हम मनुष्यों को जीवन में एक नई दिशा मिली है, मनुष्य ने तकनीक के क्षेत्र में कितना विकास किया है। की अब उसी की तरह सोचे समझने और अपने दिमाग का इस्तेमाल करे और चलता फिरता मशीन तैयार करने के बारे में सोच रहा है जो बिल्कुल इंसानों की तरह काम करने की छमता रखे।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उस उन्नत तकनीक से बनी मशीन को कहां जाता है, इसके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है, इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट में Artificial intelligence क्या है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे।
Table of Contents
Artificial intelligence क्या है
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जिसे हिंदी में कृत्रिम बुद्धि कहा जाता है। यहाँ कृत्रिम का अर्थ है एक व्यक्ति द्वारा बनाया गया और बुद्धि का अर्थ है सोचने की शक्ति। AI कंप्यूटर विज्ञान की एक शाखा है जो एक ऐसी मशीन विकसित करती है जो इंसान की तरह होती है और कार्य कर सके।
जब हम एक कंप्यूटर को इस तरह से तैयार करते हैं कि वह मानव मस्तिष्क की तरह काम कर सके तो उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहा जाता है, यानी जब हम किसी प्रोग्राम को इस तरह सेट करते हैं कि वह इंसान की तरह काम कर सके।
इसी तरह कंप्यूटर सिस्टम के अंदर एक तरह की बुद्धि का विकास होता है, जिसके द्वारा एक कंप्यूटर सिस्टम या रोबोटिक सिस्टम तैयार किया जाता है, जो तर्क के आधार पर चलता है।
कंप्यूटर साइंस के कुछ वैज्ञानिकों ने दुनिया के सामने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कॉन्सेप्ट रखा था, जिसमें उन्होंने बताया कि artificial intelligence के जरिए ऐसी कंप्यूटर कंट्रोल मशीन या सॉफ्टवेयर बनाने की योजना बनाई जा रही है, जो इंसानी दिमाग की तरह सोच सके।
मशीन लर्निंग
कंप्यूटर साइंस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जिसे मशीन लर्निंग के नाम से भी जाना जाता है, मशीन लर्निंग AI का एक हिस्सा है जो सिस्टम को अपने आप सीखने और अपने अनुभव से खुद को बेहतर बनाने की क्षमता देता है इसमे कंप्यूटर को खुद इंसानों से बेहतर बनाने को प्राथमिक महत्व दिया है। मशीन लर्निंग कंप्यूटर प्रोग्राम के विकास पर केंद्रित है जो डेटा तक पहुंच सके और यह अपने आप सीख सकता है, जिस तरह एक इंसान अपने अनुभव से अपनी क्षमता में सुधार करता है, उसी तरह एक एआई प्रोग्रामिंग है जिसके जरिए मशीन सीखने का काम करती है। एआई और मशीन लर्निंग के लिए Python सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली प्रोग्रामिंग भाषा है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शुरुआत

जब मनुष्य कंप्यूटर सिस्टम की शक्ति की खोज कर रहा था, तब मनुष्य के मन में यह सोचने को विवश हुआ कि क्या कोई मशीन भी मनुष्य की तरह सोच सकती है, इस प्रश्न ने कृत्रिम बुद्धि के विकास की शुरुआत की, जिसके पीछे केवल एक ही उद्देश्य था। एक ऐसी बुद्धिमान मशीन को डिजाइन करना जो इंसानों की तरह बुद्धिमान हो और उनकी तरह सोचने, समझने और सीखने की क्षमता रखती हो।
जॉन मैक्कार्थी ने सबसे पहले 1955 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शब्द का इस्तेमाल किया था, यह एक अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक थे जिन्होंने सबसे पहले इस तकनीक को 1956 में एक सम्मेलन में बताया था।
इसलिए उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जनक भी कहा जाता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोई नया विषय नहीं है। इस विषय पर दशकों से पूरी दुनिया में चर्चा होती रही है। रॉबर्ट टर्मिनेटर आदि फिल्में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रकार
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं एक जनरल एआई और दूसरा नैरो एआई।
General AI:-General AI एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है जो कई काम करता है जैसे मानव बुद्धि एक व्यक्ति खाना बना सकता है, उसे खा सकता है, आदि कई काम कर सकता है।
Narrow AI:-नैरो एआई एक ही पर्टिकुलर काम करती है जैसे अगर टेस्ला की गाड़ी की बात करें तो उन गाड़ियों के अंदर यूएस रोड का डाटा इनस्टॉल किया हुआ है इंडिया के रोड पर उनकी परफॉर्मेंस इतनी अच्छी नहीं होगी आज के समय में हमारे पास जनरल एआई है नैरो AI नहीं हैं।
Artificial intelligence का उपयोग
Artificial intelligence क्या है,यह जानने के बाद अब हम जानते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कहां-कहां होता है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता की लोकप्रियता बहुत तेजी के साथ बढ़ रही है और आज यह एक ऐसा विषय बन गया है जिसकी चर्चा प्रौद्योगिकी और व्यवसाय के क्षेत्र में हो रही है कई विशेषज्ञ मानते हैं कि एआई या मशीन लर्निंग हमारा भविष्य है, लेकिन अगर हम अपने चारों ओर देखें तो हम जानेंगे, यह हमारा भविष्य नहीं है, यह वर्तमान है। तकनीक के विकास के साथ आज हम किसी न किसी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े हुए हैं और उसका उपयोग कर रहे हैं।
हाल ही में कई कंपनियों ने मशीन लर्निंग में काफी निवेश किया है जिससे कई एआई उत्पाद हमारे लिए उपलब्ध हैं जैसे कि
Siri:-सबसे लोकप्रिय पर्सनल असिस्टेंट Siri के बारे में सुना होगा, यह फ्री एआई का बहुत अच्छा उदाहरण है, इससे आप वह सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं बिना फोन को टच किए जैसे इंटरनेट से संदेश भेजना, इंटरनेट से जानकारी प्राप्त करना आदि।
Google Map:-अपने कई क्षेत्रों में AI का उपयोग करता है लेकिन Google Map ने AI तकनीक का अच्छा उपयोग किया है। गूगल मैप हमारी लोकेशन को ट्रैक करता है और हमें सही रास्ता दिखाने के लिए एआई का इस्तेमाल करता है।
Amazon Echo:-लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon ने भी Echo नाम से क्रांतिकारी उत्पाद लॉन्च किया है, यह आपके सवालों का जवाब दे सकता है, ऑडियोबुक सुना सकता है, आपको ट्रैफ़िक की स्थिति और मौसम की रिपोर्ट बता सकता है कोई भी गेम का स्कोर और शेड्यूल बता सकते हैं।
Automobile:-AI का इस्तेमाल सिर्फ स्मार्टफोन में ही नहीं बल्कि ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में भी इसका खूब इस्तेमाल हो रहा है। आपने टेस्ला की कारों के बारे में जरूर सुना होगा।
टेस्ला की कारों में सेल्फ ड्राइविंग जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं, और न जाने कितनी और ड्राइविंग कारें बन रही हैं, जो आने वाले समय में और स्मार्ट हो जाएंगी।
Manufacturing Industry:-मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में भी एआई का इस्तेमाल काफी जोर सोर के साथ हो रहा है, पहले जिस काम को करने में सैकड़ों लोग लगते थे, आज उसी काम को AI की मदद से बहुत जल्दी और बेहतर तरीके से किया जा रहा है।
Video Games:-एआई की झलक हमें वीडियो गेम में भी देखने को मिलती है जैसे शतरंज लूडो कंप्यूटर इसके अलावा एआई का इस्तेमाल कंप्यूटर विजन रोबोटिक्स हेल्थ इंडस्ट्री आदि में भी किया जाता है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मुख्य विशेषताएं
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारी errors को कम करने में मदद करता है और अधिक accuracy प्राप्त करने की संभावना बढ़ जाती है।
- एआई का उपयोग तेजी से निर्णय लेने और तेजी से कार्य करने में मदद करता है
- मनुष्यों के विपरीत, मशीनों को आराम की आवश्यकता नहीं होती है, वे लंबे समय तक काम करने में सक्षम होती हैं।
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से संचार, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, कृषि आदि क्षेत्रों में बड़ा बदलाव किया जा सकता है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नुकसान
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लाभ अभी बहुत है स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसके खतरों को लेकर कहां जा रहा है की एआई के आने से सबसे बड़ा नुकसान मनुष्य को ही होगा इंसानों की जगह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस काम करेगा और मशीनें खुद फैसले लेने लगेंगी और उन पर काबू नहीं रहेगा, इससे भी इंसानों को खतरा हो सकता है।
- जानकारों का कहना है कि अगर किसी कारणवश रोबोट किसी भी स्थिति में इंसानों को अपना दुश्मन समझने लगे तो यह मानवता के लिए खतरा हो सकता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के निर्माण के लिए भारी लागत की आवश्यकता होती है
- इनकी मरम्मत और रखरखाव के लिए भारी लागत की आवश्यकता होती है। इसमें कोई शक नहीं है कि एआई इंसानों से कई नौकरियां छीन लेगा, जो भविष्य में बेरोजगारी की समस्या को बढ़ाने वाला है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में करियर के अवसर
अगर आप AI में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि इस क्षेत्र में आपके लिए करियर के क्या अवसर हैं।
Data Scientist:-कई बड़े-बड़े कंपनियां आपकी कंपनी के ग्रोथ से जुड़े महत्वपूर्ण काम को पूरा करने के लिए एक डाटा साइंटिस्ट की जरूरत होती है और डाटा साइंटिस्ट की वजह से किसी कंपनी के प्रदर्शन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
डेटा साइंटिस्ट बनने के लिए आपके पास गणित या कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री होनी चाहिए अगर आपके पास एडवांस डिग्री है तो और भी अच्छा है इसके साथ ही आपके पास मशीन लर्निंग के क्षेत्र में अनुभव भी होना चाहिए।
Machine Learning Engineer:-मशीन लर्निंग इंजीनियर:- मशीन लर्निंग इंजीनियर्स की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है, सेल्फ रनिंग सॉफ्टवेयर बनाने के साथ-साथ वे उनका रख-रखाव भी करते हैं,
इस पोजीशन तक पहुंचने चलिए आपका programming और मैथमेटिक्स में एक्सपोर्ट होना जरूरी है पाइथन जावा इत्यादि की जानकारी आपके पास होनी ही चाहिए इनके अलावा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट टूल्स cloud एप्लीकेशन और कोडिंग स्किल्स भी जानना जरूरी है
आप जल्द से जल्द इस फील्ड में एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्सेज करके अपनी स्किल को और भी अच्छा बना सकते हैं।
Big Data Engineer:-बिग डेटा इंजीनियर किसी संगठन के लिए बिग डेटा का निर्माण करता है और इसे प्रभावी ढंग से प्रशासित भी करता है। इस position तक पहुँचने के लिए, Ph.D कंप्यूटर विज्ञान या गणित में मास्टर डिग्री होना होना चाहिए। इसमें करियर बनाने के लिए Python और java R जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी होना बहुत जरूरी है।
Business Intelligence Developers,AI Data Analysis, Robotic Scientists में नौकरी के अवसर कैरियर को जानने के बाद, एआई क्षेत्र में करियर शुरू करने के लिए तकनीकी कौशल होना बहुत जरूरी है।
इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में करियर के और भी कई अवसर हैं जैसे मशीन लर्निंग python , understanding of artificial neural networks की समझ unique tools Knowledge पर अच्छी कमान होनी चाहिए। Mathematica Python or Java C++ आदि की एल्गोरिदम समझ आनी चाहिए।
टेक्निकल स्किल्स के अलावा इन स्किन का होना भी जरूरी है, जिसमें Communication, Creativity, Critical Thinking, Teamwork, Decision Making, Emotional Intelligence, leadership स्किल्स।
वेतन
इस फील्ड में भारत में नवसिखुआ की सैलरी 600000 सालाना हो सकती है अगर आपको Amazon Google Facebook जैसी कंपनी से ऑफर मिले तो यह सैलरी 12 लाख सालाना भी हो सकती है।
मशीन लर्निंग के लिए स्टार्टिंग सैलरी 8लाख से शुरू हो सकती है उम्मीदवार की नौकरी भूमिका कौशल और शैक्षिक पृष्ठभूमि के आधार पर यह सालाना 1500000 तक पहुंच सकता है।
आपने क्या सीखा- Artificial intelligence क्या है
Artificial intelligence क्या है इस के बारे में आप क्या सोचते हैं, कमेंट करके अपनी राय जरूर दें, उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी, जैसे की Artificial intelligence क्या है, इसका इस्तेमाल कहां किया जाता है, इसके क्या फायदे हैं और इसके नुकसान क्या हैं।
मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है की दिए गए विषय पर पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त हो ताकि आपको कहीं और ना जाना पड़े, अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई अन्य समस्या है तो नीचे comment जरूर करें ताकि हम आपकी समस्या का समाधान कर सकेंI
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मुख्य विशेषताएं
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारी errors को कम करने में मदद करता है और अधिक accuracy प्राप्त करने की संभावना बढ़ जाती है।
मशीन लर्निंग क्या है ?
कंप्यूटर साइंस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जिसे मशीन लर्निंग के नाम से भी जाना जाता है, मशीन लर्निंग AI का एक हिस्सा है
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कहा किया जाता।
मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री,वीडियो गेम,ऑटोमोबाइल

Hello Friends, My Name is Akram Raza मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://hindiinfo.net/ ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Online Earning, Blogging,Seo सीखना चाहते है.
आप हमें instagram और यूट्यूब पर भी follow कर सकते हैं।
Blogging और Digital Marketing मैं पिछले 3 साल से कर रहा हूं Blogging और Digital Marketing को मैंने बहुत ही बारीकी से समझा है। Blogging और Digital Marketing के बारे में मेरा जो भी अनुभव रहा है वाह मैं इस वेबसाइट https://hindiinfo.net/ और अपने YouTube channel के माध्यम से साझा करता हूं धन्यवाद।