Computer और Laptop में क्या अंतर हैं (computer aur laptop mein antar)

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि computer aur laptop mein antar क्या है, अगर आप एक स्टूडेंट या बिजनेसमैन हैं तो आपको क्या खरीद न चाहिए लैपटॉप या कंप्यूटर।

आज का युग विज्ञान का युग है, इस युग में कम्प्यूटर मनुष्य की आवश्यकता बन गया है, इस अर्थ में आज के युग को कम्प्यूटर कलयुग कहें तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी, शिक्षा से लेकर मनोरंजन तक, यातायात से लेकर स्वास्थ्य, कंप्यूटर का उपयोग लगभग हर क्षेत्र में किया जाता है।

तुलना के प्राचल (parameter)डेस्कटॉपलैपटॉप
PortabilityNot PortablePortable
MobilitystationedMobile
Storage capacityHigh storage Low storage
Components (keyboard, CPU,mouse, etc.)External components
Built-in components
switch on करने के लिएWorks on electricity through wall socketsBuilt-in components

कंप्यूटर का इतिहास

बात 18वीं सदी की है, पूरी दुनिया टेक्नोलॉजी के नाम से बिल्कुल अंजान थी, इंसान अपनी आंखों से जो देखता था बस उसी पर विश्वास करता था, वो बस यही मानता था, दुनिया के लोगों का टेक्नोलॉजी से कोई लेना-देना नहीं है.

लंदन में जन्मे चार्ल्स बैबेज ने लोगों की सोच बदलने का काम किया। चार्ल्स बैबेज को बचपन से ही गणित में रुचि थी और इसी रुचि के कारण उन्होंने बाद में कंप्यूटर का आविष्कार किया।

14 जून 1822 चार्ल्स बैबेज ने कंप्यूटर बनाने का दावा किया हालांकि कई इतिहासकार इस बात से इनकार करते हैं कि चार्ल्स बैबेज ने कंप्यूटर का आविष्कार किया था

चार्ल्स बैबेज ने कंप्यूटर मशीन बनाने में कामयाबी हासिल की लेकिन उस मशीन को पूरी तरह से नहीं बना सके, शुरुआत में उन्होंने एक बहुत बड़ी मशीन का आविष्कार किया।

क्योंकि चार्ल्स गणित के छात्र थे इसलिए इस मशीन को बनाने का उद्देश्य संख्याओं की गणना करना था, जिसके तहत उन्होंने इस मशीन का आविष्कार किया, उस समय चार्ल्स ने इस मशीन का नाम Difference Engine रखा था।

हालाँकि यह मशीन केवल गिनती ही कर सकती थी, लेकिन यह नहीं बता सकती थी कि गिनती सही है या गलत, जो केवल एक कंप्यूटर ही बता सकता है,यही कारण है कि कंप्यूटर के आविष्कार के बारे में कई विशेषज्ञों की अलग-अलग राय है।

चार्ल्स बैबेज ने इस आविष्कार के साथ कंप्यूटर प्रौद्योगिकी की नींव रखी।

 computer aur laptop mein antar

Computer और Laptop में अंतर

जब भी आप कोई नया सिस्टम खरीदने की सोचते हैं तो सबसे पहले आपके दिमाग में पैसा आता है, आप हमेशा अपने बजट के अनुसार लैपटॉप या कंप्यूटर लेने की सोच रहे तो आपके जानकारी के लिए हैं, जितने भी कंप्यूटर होते हैं वह सस्ते होते हैं लैपटॉप के मुकाबले में।

अगर आपका बजट कम है और आप बेहतर स्पेसिफिकेशन चाहते हैं तो आप कंप्यूटर के साथ जा सकते हैं।

Portability

पोर्टेबिलिटी एक लैपटॉप और एक कंप्यूटर के बीच एक बड़ा अंतर है, आप लैपटॉप को कहीं भी ले जा सकते हैं, और इसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में कोई समस्या नहीं होगी।

कंप्यूटर एक स्थान पर रहता है और इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना इतना आसान नहीं होता है क्योंकि यह मॉनिटर, सीपीयू, माउस और कीबोर्ड से जुड़ा होता है, कई component एक दूसरे से जुड़े होते हैं, इसलिए इसे एक स्थान से स्थानांतरित नहीं किया जा सकता है। इससे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना इतना आसान नहीं होता है.

लैपटॉप को हम कहीं भी ले जा सकते हैं, जो लैपटॉप यूजर के लिए एक बड़ा फायदा है, अगर Portability आपके लिए जरूरी है, तो लैपटॉप आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।

कंप्यूटर को आप एक जगह से लेकर दूसरी जगह नहीं ले जा सकते हैं कंप्यूटर के बहुत सारे पार्ट्स होते हैं जैसे कि motherboard, सीपीयू इत्यादि कंप्यूटर Portability नहीं होता है।

अगर आपको एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ता है और उस काम के लिए आपको बार-बार लैपटॉप की जरूरत पड़ती है तो आपको लैपटॉप लेना चाहिए।

लेकिन अगर आपका काम बाहर जाना नहीं है, आपका सारा काम घर से संचालित होता है, आप कंप्यूटर से जुड़े सभी काम घर से ही करते हैं, निश्चित रूप से डेस्कटॉप आपके लिए काफी बेहतर विकल्प हो सकता है।

Performance

दोस्तों पोर्टेबिलिटी ही सब कुछ नहीं होती, परफॉर्मेंस सबसे जरूरी होती है, जब आप कोई मशीन लेते हैं तो उसमें आपको एक अच्छी परफॉर्मेंस की जरूरत होती है, साथ ही वह लॉन्ग लास्टिंग होनी चाहिए।

ऐसे में डेस्कटॉप अच्छा है या लैपटॉप, अगर आपने ₹30000 का लैपटॉप लिया है 30000 के डेस्कटॉप भी तो के चांस ज्यादा हैं, डेस्कटॉप की परफॉर्मेंस अच्छी होगी इसके कई कारण हैं।

अगर आपको कोई ऐसा system चाहिए जिसमें आप high graphics games खेलना चाहते हो आपको अच्छे परफॉर्मेंस मिले अच्छी कीमत में या आप अपना system किसी भी वक्त अपग्रेड करना चाहते हो कंप्यूटर आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

Screen Size

कंप्यूटर का एक फायदा यह है कि आप किसी भी बड़े स्क्रीन आकार के मॉनिटर का उपयोग कर सकते हैं। आप अपनी कंप्यूटर स्क्रीन को आसानी से बदल सकते हैं और एक बड़े आकार का मॉनिटर ला कर कनेक्ट कर सकते हैं।

लैपटॉप की स्क्रीन फिक्स होती है, लैपटॉप की स्क्रीन को हटाकर उसके स्थान पर बड़ी स्क्रीन लगाना संभव नहीं है, यह आप सभी जानते हैं।

आप अलग से प्रोजेक्टर का उपयोग कर सकते हैं या बाहरी मॉनिटर कनेक्ट कर सकते हैं

अगर आप वीडियो एडिटिंग जैसे कई काम करना चाहते हैं जिसमें आपको एक बड़ी स्क्रीन की जरूरत है तो आप आसानी से कंप्यूटर के साथ जा सकते हैं जहां बाद में आप आसानी से अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को बदल सकते हैं।

Upgrade

कंप्यूटर और लैपटॉप में अपग्रेड एक बड़ा अंतर है, कंप्यूटर में आप इसे अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं और अगर आप किसी कंपोनेंट्स या पार्ट्स को अपग्रेड करना चाहते हैं तो इसे आसानी से कर सकते हैं।

लेकिन अगर हम लैपटॉप की बात करें तो लैपटॉप मैं आप यह सब नहीं कर सकते, आप लैपटॉप मैं अपना RAM या storage बढ़ा सकते हैं, लेकिन उसके लिए भी आपको एक विशेषज्ञ की आवश्यकता होगी।

अगर आप कोई ऐसा सिस्टम लेना चाहते हैं जिसे आप बाद में अपग्रेड करना चाहते हैं, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सिस्टम कुछ समय बाद slow हो जाता है, हमें उसे अपग्रेड करना होता है।

अगर आप ऐसा सिस्टम चाहते हैं जिसे आप बाद में अपग्रेड कर सकें तो आपको नया सिस्टम लेने की जरूरत नहीं है, आप अपने पुराने सिस्टम को अपग्रेड कर सकते हैं और ये सारे काम आप कंप्यूटर पर कर सकते हैं, जबकि ये सारे काम आप एक लैपटॉप पर नहीं कर सकते।

Price

ज्यादा तर laptops महंगे नहीं आते, जो लैपटॉप सस्ते होते हैं वैसे laptop का processor पावरफुल नहीं होते।

यही कारण है कि ज्यादातर लैपटॉप हैंग के साथ-साथ lacking भी करते हैं यह सारी समस्याएं लैपटॉप में आती है लैपटॉप में बैटरी लाइफ ज्यादा होते हैं क्योंकि प्रोसेसर का पावर कंजप्शन ज्यादा नहीं होता है।

अगर आप अच्छा परफॉर्मेंस वाला लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आपको कम से कम 50000 से ₹60000 की कीमत में अच्छा परफॉर्मेंस वाला लैपटॉप मिल जाएगा।

वहीं अगर आप एक अच्छा कंप्यूटर खरीदना चाहते हैं जिसकी परफॉर्मेंस अच्छी हो, जिसे आप अपने हिसाब से customize कर सकें तो एक अच्छे desktop की कीमत 20 से ₹25000 होती है।

Laptop खरीदने से पहले यह चीजें ज़रूर चेक करे

Budget:- बजट एक बहुत ही महत्वपूर्ण फैक्टर है अगर आपका बजट 30,000 40000 या फिर 50000 का है तो आपको अपने बजट के अंदर ही रहकर खरीदना चाहिए।

Platform:- दूसरा फैक्टर आपको MacBook खरीदना है या Windows दोनों को अलग-अलग फायदे और अलग-अलग नुकसान है।

Form Factor :- आपको लैपटॉप कितना बड़ा और कितना छोटा लेना चाहिए, यह पूरी तरह से डिस्प्ले साइज पर निर्भर करता है, अगर आपको  सिर्फ ऑफिस के लिए काम करना है तो आप 13 या 14 इंच का लैपटॉप ले सकते हैं।

जिस वजह से ये पोर्टेबल भी होते हैं, लाइटवेट भी होते हैं, लेकिन दोस्तों अगर आपको गेम खेलना है या वीडियो एडिटिंग करनी है तो आपको थोड़ी बड़ी स्क्रीन लेनी चाहिए।

दोस्तों आजकल टच स्क्रीन के साथ-साथ फोल्डेबल लैपटॉप भी आ गए हैं क्योंकि अगर आप मल्टीमीडिया का सेवन करना चाहते हैं, तो आप इसका बखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Web Cam :- Web Cam आज के समय में बहुत ही ज्यादा जरूरी हो गया है सभी लोगvideoconferencing करने लग गए हैं zoom के ऊपर मीटिंग और online classes भी हो रहे हैं इसके लिए Web Cam अच्छी क्वालिटी की भी होनी जरूरी है।

Build Quality :- ज्यादातर लोग लैपटॉप खरीदते समय बिल्ड क्वालिटी पर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन बिल्ड क्वालिटी बहुत जरूरी है।

Battery :- अगर आप नया लैपटॉप ले रहे हैं तो बैटरी आपके लिए बहुत मायने रखती है, लैपटॉप खरीदते समय आपको इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए लैपटॉप की बैटरी कम से कम 4 घंटे बैकअप दे।

अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप fast charging की तरफ भी आप देख सकते हो आजकल जो लैपटॉप आ रहे हैं मार्केट में उन लैपटॉप में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है इससे आपके लैपटॉप की बैटरी आधे घंटे में 50 % तक चार्ज हो सकती है जिससे आपकी समय की बचत होगी।

RAM :- आज के दौर में अगर आप 35000 का लैपटॉप ले रहे हैं तो आपको 8GB तक रैम जरूर लेनी चाहिए, अगर 8GB से कम रैम ले तय है तो आपके लैपटॉप में कई तरह की दिक्कतें देखने को मिल सकती हैं।

Conclusion

दोस्तों देखा जाए तो ज्यादातर मामलों में कंप्यूटर थोड़ा आगे जरूर निकल जाता है, आप कंप्यूटर या लैपटॉप, में से कौन सा खरीदें यह पूरी तरह से आपके niche पर निर्भर करता है।

अगर आपका काम ज्यादातर बाहर का है, आप एक जगह से दूसरी जगह घूमते रहते हैं, तो लैपटॉप आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।

वहीं अगर आपका काम ज्यादा बाहर जाने का नहीं है, आपका सारा काम घर पर ही हो जाता है, अगर आप अपने सिस्टम की बेहतर performance चाहते हैं तो desktop आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।

सबसे पहले Laptop किस कंपनी ने बनाया था?

Toshiba 

दुनिया का सबसे पहला laptop कौनसा था?

Toshiba T1100

Laptop का आविष्कार किसने किया था?

एडम ओसबोर्न 

Laptop का आविष्कार कब हुआ ?

1981 

Computer का आविष्कार किसने किया था?

चार्ल्स बैबेज

Leave a Comment