अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं तो आपके लिए Domain Authority के बारे में जानना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे आपका पेज या वेबसाइट Google के ऊपर run करता है। DA यानी की Domain Authority moz नाम की कंपनी के द्वारा इजाद किया गया है।
DA शब्द को moz ने बहुत प्रचलित किया गया है, बहुत से लोग भूल जाते हैं कि मौज गूगल नहीं है, मौज एक seo टूल और सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है।
DA गिनने के लिए Moz द्वारा 0 से 100 का अनुपात दिया गया है।Google कोई सर्च इंजन रैंकिंग स्कोर प्रदान नहीं करता है।
Table of Contents

डोमेन अथॉरिटी क्या है ?
जैसे आपके स्कूल में नंबर दिए जाते थे, उदाहरण के लिए अगर आपको अंग्रेजी में 100 में से 80 अंक मिलते हैं तो आप अंग्रेजी में अच्छे हैं, अगर आपके अंक 40 या उससे कम हैं तो आप फेल हो जाते हैं।
वैसे ही वेबसाइट को मार्क्स दिए गए हैं जैसे 100 में से किसी वेबसाइट को 90 डोमेन अथॉरिटी यानी कि DA है तो इस तरह का वेबसाइट का डोमेन अथॉरिटी अच्छा माना जाता है
Domain की Authority पूरी तरह से content और आपकी वेबसाइट के स्ट्रक्चर पर निर्भर करती है। साथ ही सोशल मीडिया का प्रभाव डोमेन अथॉरिटी पर भी पड़ता है, अगर आपकी वेबसाइट का सोशल मीडिया अकाउंट है, तो आपके डोमेन की अथॉरिटी आछा होता है।
Domain Authority चेकर Tool
1 | Moz |
2 | Ahref |
3 | Linkgraph |
4 | Small Seo Tools |
5 | Sure Oak |
SEO में Domain Authority के मायने ?
अगर आपकी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी अच्छी है तो यह जरूरी नहीं है कि आपका पेज गूगल के पहले पेज पर आए।
Google ने कभी नहीं कहा कि Google के लिए पेज अथॉरिटी या डोमेन अथॉरिटी मायने रखती है, ऐसे कई factors हैं जो वेबसाइट को चलाने में मदद करते हैं, उनमें डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी नहीं है।
डोमेन और पेज अथॉरिटी को moz.com से दोबारा विकसित किया गया। DA को बताने के लिए moz सिर्फ दो बातों का ध्यान रखता है पहला आपकी वेबसाइट की Backlinks कितनी है।
दूसरा, आपकी वेबसाइट गूगल के सर्च रिजल्ट में किस पोजीशन और किस keyword पर run कर रही हैं आपकी रैंकिंग डोमेन अथॉरिटी के कारण नहीं बढ़ती है, बल्कि आपकी रैंकिंग के कारण आपकी डोमेन अथॉरिटी बढ़ती है।
Domain Authority का किसी वेबसाइट के रैंक से ज्यादा लेना-देना नहीं होता है इसका कारण यह है कि Google किसी एक वेबसाइट को रैंक नहीं करता बल्कि पेज को run करता है।
डोमेन अथॉरिटी कैसे बढ़ाएं
अगर आप अपने डोमेन की अथॉरिटी बढ़ाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने कॉम्पिटिटर को ढूंढना होगा। अगर आपके खुद के Competitor का DA 16 है तो आपका खुद का DA 16 से ज्यादा करना पड़ेगा तभी आपकी वेबसाइट की Value High मानी जायेगी.
दोस्तों आपको डोमेन की अथॉरिटी को बढ़ाने के लिए off page seo करना होगा off page seo में आपको link Built करना होगा।
गेस्ट पोस्ट ऐसी वेबसाइट पर करना है जिसका DA या PA पहले से अच्छा है तभी आपको इसका फायदा मिलेगा उस वेबसाइट का Spam Score बहुत कम होना चाहिए।
अगर आपको अपनी वेबसाइट से रिलेटेड किसी दूसरी वेबसाइट से बैकलिंक्स मिल रहे हैं, गेस्ट पोस्ट का ऑप्शन मिल रहा है तो दोस्तों आप इसे जरूर करें।
अगर आप अपनी वेबसाइट की अथॉरिटी बढ़ाना चाहते हैं तो आप जहां भी गेस्ट पोस्टिंग कर रहे हैं वहां आपको अपनी वेबसाइट का लिंक देना होगा।
- Quora से पैसे कैसे कमाए?
- एमएक्स प्लेयर से पैसे कैसे withdraw करें ?
- मोबाइल और इंटरनेट से पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके
- Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है
Page Authority क्या है
पेज अथॉरिटी moz के दोबारा डिवेलप किया गया एक metric है। पेज अथॉरिटी को जो वैल्यू मिलती है उसमें डोमेन अथॉरिटी भी एक फैक्टर है। पेज अथॉरिटी भी लिंक प्रोफाइल पर आधारित होती है।
Page Authority अपने प्रतियोगी पेजों वाले पेज की रैंकिंग क्षमता कितनी होती है, यह हमें पेज अथॉरिटी देता है वही डोमेन अथॉरिटी हमें बताती है कि किसी डोमेन की उसके प्रतियोगी के साथ रैंकिंग क्षमता कैसी है।
पेज अथॉरिटी में सुधार के लिए अन्य हाई अथॉरिटी वेबसाइट से बाहरी लिंक प्राप्त करने का प्रयास करें।
आपने क्या सीखा
दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी क्या है और हमारी वेबसाइट के लिए DA और PA कितना जरूरी है।
अगर आप अपने कंटेंट पर ध्यान देंगे तो आपकी DA के साथ-साथ पेज अथॉरिटी भी बढ़ेगी।
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा दोबारा लिखा गया लेख पसंद आया होगा, अगर इस विषय से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछें।
अक्सर पूछे जाने वाला सवाल-FAQ
Page Authority क्या है
पेज अथॉरिटी moz के दोबारा डिवेलप किया गया एक metric है। पेज अथॉरिटी को जो वैल्यू मिलती है उसमें डोमेन अथॉरिटी भी एक फैक्टर है।
SEO में Domain Authority के मायने ?
Google ने कभी नहीं कहा कि Google के लिए पेज अथॉरिटी या डोमेन अथॉरिटी मायने रखती है, ऐसे कई factors हैं जो वेबसाइट को चलाने में मदद करते हैं, उनमें डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी नहीं है।
डोमेन अथॉरिटी क्या है ?
Domain की Authority पूरी तरह से content और आपकी वेबसाइट के स्ट्रक्चर पर निर्भर करती है। साथ ही सोशल मीडिया का प्रभाव डोमेन अथॉरिटी पर भी पड़ता है, अगर आपकी वेबसाइट का सोशल मीडिया अकाउंट है, तो आपके डोमेन की अथॉरिटी आछा होता है।

Hello Friends, My Name is Akram Raza मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://hindiinfo.net/ ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Online Earning, Blogging,Seo सीखना चाहते है.
आप हमें instagram और यूट्यूब पर भी follow कर सकते हैं।
Blogging और Digital Marketing मैं पिछले 3 साल से कर रहा हूं Blogging और Digital Marketing को मैंने बहुत ही बारीकी से समझा है। Blogging और Digital Marketing के बारे में मेरा जो भी अनुभव रहा है वाह मैं इस वेबसाइट https://hindiinfo.net/ और अपने YouTube channel के माध्यम से साझा करता हूं धन्यवाद।