Internet se online paise kamane Ka Tarika मोबाइल या लैपटॉप से online paise kamane ka tarika ऑनलाइन पैसे कमाने का तारिका इस लेख में हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का आसान तारिका बताएंगे।
आप भली भांति जानते होंगे कि कोरोना महामारी में बहुत से लोगों का धंधा चौपट हो गया है, कई लोगों की नौकरी चली गई है और बहुत सारा पैसा डूब गया है, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इस महामारी में बहुत पैसा कमाया है,घर बैठे-बैठे।

Table of Contents
क्योंकि उन्हें ऐसे तरीके पता थे जिससे वो आसानी से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते थे आप उन तरीकों को नहीं जानते थे जिससे आप पैसा नहीं कमा पाए।
आज मैं आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं, इन तरीकों में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको उस skills को Upgrade करना होगा जो आपके पास पहले थी।
online paise kamane ka tarika | Earning-Per/months |
Online Learning Classes | 1 lakh |
Social Media Influencer | 1.5 lakh |
Blogging | 2 to 3 lakh |
Freelancer | 50000 |
Affiliate Marketing | 1.5 lakh |
App & Web Developer | 2 lakh |
Editor | 50000 |
Invest In Stock Market | 1.2 to 5.5 lakh |
Dubbing Artist | 1 lakh |
Consultant | 90000 |
Bug Bounty | 5 to 6 lakh |
Online Learning Classes
महामारी के बाद ऑनलाइन शिक्षण कक्षाएं ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है ऑनलाइन टीचिंग क्लासेज में कई कैटेगरी हैं
जिनमें सबसे पहले नंबर पर ऑनलाइन सब्जेक्ट क्लासेज हैं, अगर आपको maths, physics, biology, chemistry आदि कोई विषय आता है या आप छोटे बच्चों को ऑनलाइन अच्छी तरह से पढ़ा सकते हैं, तो वहां आप ऑनलाइन टीचिंग क्लासेस भी दे सकते हैं।
यदि आप किसी शिक्षण कक्षा में अच्छा नृत्य करते हैं, आप एक अच्छे संगीत शिक्षक हैं या आप गायन की कक्षाएं ले सकते हैं, तो आप उस काम को बहुत अच्छे से कर सकते हैं, आप यहाँ से बहुत अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।
इसके अलावा बहुत से बच्चे आज प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर ते हैं, जिसमें Bank Railway SSC Neet or UPSC Exams की परीक्षा होती है, आप किसी विषय के विशेषज्ञ हैं या आप इन प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी घर बैठे ऑनलाइन करा सकते हैं।
Social Media Influencer
आज भले ही आप दिन में कई बार फोन का इस्तेमाल करते हों, उस पर ढेर सारे वीडियो देखते हों, फोटो देखते हों, उन फोटो और वीडियो को लाइक कमेंट और शेयर करते है , आप ऐसा क्यों करते हैं क्योंकि आपको उस शख्स की बातें अच्छी लगती हैं।
आप YouTube, Facebook, Instagram, या Twitter पर अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं और अपने आप को एक social media influencer बना सकते हैं।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने के लिए आपको अलग से कुछ नहीं करना है, आप अपना काम करते हुए या अपनी नौकरी या व्यवसाय करते हुए भी social media influencer बन सकते हैं।
विदेशों में और हमारे देश में इसके कई उदाहरण हैं, बहुत से लोग आज अपनी नौकरी और व्यवसाय के साथ-साथ बहुत अच्छे social media influencer हैं।
Blogging
आप घर बैठे ब्लॉग लिख सकते हैं और आपके पास जो भी नॉलेज है उसे आप पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं। बहुत से लोग social Media Influencer नहीं बन पाते क्योंकि वे लोगों के सामने नहीं आना चाहते हैं लेकिन उनके अंदर बहुत नॉलेज है और आप उस नॉलेज को लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।
जब भी आपको किसी चीज का वीडियो देखना होता है तो आप YouTube पर सर्च करना होता है आपको किसी चीज के बारे में सर्च करना होता है तो आप Google पर जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि Google आपके सवालों का जवाब नहीं देता, Google केवल एक प्लेटफॉर्म है
हम और आप जैसे लोग Google प्लेटफॉर्म पर अपना ज्ञान साझा करते हैं और जब भी कोई उस ज्ञान को खोजता है तो आपका परिणाम आता है, इसे ब्लॉगिंग कहा जाता है।
आपको बहुत कम पैसों में Domain और Hosting खरीदनी होती है और आपको अपनी वेबसाइट तैयार करनी होती है, वेबसाइट तैयार होने के बाद आप वहां अपना नॉलेज शेयर कर सकते हैं और online Paisa Kama sakte hain
यदि आपको हेल्थ के बारे में अच्छी नॉलेज है तो आप health-related Blog लिख सकते हैं अगर आपको कुकिंग अच्छी आती है या टेक्निकल नॉलेज अच्छी है तो आप इन सब चीजों के बारे में जानकारी साझा कर सकते हैं
2023 में अगर आप blogging se paise कमाना चाहते हैं तो आप इन प्लेटफार्म के ऊपर अपना Blog लोगों के साथ साझा कर सकते हैं इन प्लेटफार्म में WordPress Blogspot और Medium.com है।
WordPress
वर्डप्रेस एक फ्री ओपन-सोर्स कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है, जहा आप अपने Blog को WordPress के द्वारा मैनेज कर सकते हैं, जब आप एक professional वेबसाइट बनाना चाहते हैं और आपको web design नहीं आता है, तो आप wordpress के ऊपर अपनी वेबसाइट को प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं।
आप अपनी वेबसाइट को प्रोफेशनल लुक देने के लिए कई Tools का भी इस्तेमाल कर सकते हैं,जिनकी मदद से आप बिना web design जाने एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हैं।
Blogspot
अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं तो आप Blogspot से शुरुआत कर सकते हैं, Blogspot बिल्कुल फ्री है, इसके लिए आपको न तो कोई Domain का पैसा देना है और न ही Hosting का।
Blogspot में आपकी वेबसाइट को Run करने में काफी समय लगता है। अगर आप Blogspot पर नए हैं तो आपके लिए Search Engine Optimization करना बहुत मुश्किल है।
Blogspot उन लोगों के लिए है जो कोडिंग और web designing अच्छी तरह से जानते हैं
Medium.com
मीडियम डॉट कॉम लेखकों और पाठकों को जोड़ने वाला एक और शक्तिशाली सोशल प्लेटफॉर्म है। मीडियम डॉट कॉम एक ऐसी वेबसाइट है जहां कोई भी ब्लॉग या लेख लिख सकता है।
Medium.com पर अकाउंट बनाने के लिए आपको केवल जीमेल अकाउंट की जरूरत है, Medium.com के ऊपर आप अपना आर्टिकल लोगों के साथ फ्री में शेयर कर सकते हैं।
अगर आप एक ब्लॉगर हैं, आपकी WordPress या Blogspot,पर वेबसाइट है तो आप Medium.com की मदद से Backlinks भी ले सकते हैं।
Freelancer
आपके पास जो भी हुनर है, आपके पास जो भी टैलेंट है, आप फ्रीलांसर बनकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप सिर्फ एक कंपनी के लिए काम नहीं करेंगे।आज के समय में फ्रीलांसर बन कर घर बैठे कर online paisa कमाने का एक अच्छा तरीका है।
भारत में बेरोजगारी की समस्या बहुत बड़ी है, आज लगभग 60 से 70 % लोग बेरोजगार हैं और बेरोजगारी का कारण भारत में नौकरियों की कमी है। हर साल हजारों युवा घर बैठे डिग्री की पढ़ाई कर के घर पर बैठे हैं क्योंकि उनकी पढ़ाई के अनुसार उन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही है।
पढ़े-लिखे लोग ऐसा कोई भी छोटा काम करना पसंद नहीं करते जिसमें वेतन ₹10000 से कम हो, यही कारण है कि आज व्यक्ति बेरोजगार है और हमारे देश में बेरोजगारों की संख्या अधिक है।
इंटरनेट के आने से बहुत से काम आसान हो गए हैं यहां तक कि इंटरनेट से पैसे कमाने के भी कई तरीके मिल गए हैं। इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए आपने कई जगहों पर ऐसा विज्ञापन देखा होगा, जिसमें लिखा होता है कि घर बैठे-बैठे ऑनलाइन पैसा कमाए।
फ्रीलांसिंग काम कहाँ होता है?
हमने आपको फ्रीलांसिंग के बारे में बताया, फ्रीलांसिंग क्या है और यह कैसे काम करता है?ऑनलाइन freelancer और client को ढूंढने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे कोई व्यक्ति इंटरनेट पर सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए freelancer या client मिल जाता है या किसी अन्य व्यक्ति या संस्था के माध्यम से क्लाइंट और फ्रीलांसर के बीच अनुमानित सौदा किया जाता है, लेकिन सबसे अच्छा तरीका है freelancer website है।
Websites के दोबारा ही freelancer को काम मिलती है क्योंकि यह पूरी तरह से भरोसेमंद होता है Freelance website एक ऐसा प्लेटफार्म प्रदान करता है जहां Bayer और Freelance एक दूसरे को ढूंढ सके एक दूसरे के साथ बातचीत कर सकते हैं
प्रमुख फ्रीलांसर वेबसाइट
आज के समय में इंटरनेट पर कई सारे Freelance website मौजूद है जहां से आप freelancing इनका काम कर सकते हैं।
कुछ प्रमुख Freelance website का नाम है इनमें Fiverr Toptal Freelancer.com Upwork Flexjobs है।
इन वेबसाइट्स के जरिए आप अपनी पहचान बना सकते हैं। एक बार जब आप फ्रीलांसर बिजनेस में सफल हो जाते हैं तो आप यहां $50 प्रति घंटे के हिसाब से भी काम कर सकते हैं।
फ्रीलांसर में काम करने की खास बात यह है कि यहां समय की कोई पाबंदी नहीं है। इसलिए आप जब चाहें काम कर सकते हैं।
Affiliate Marketing
दोस्तों आज तकनीक के साथ पैसे कमाने के तरीके भी बढ़ गए हैं, अब कोई भी व्यक्ति इंटरनेट की मदद से घर बैठे पैसा कमा सकता है, आजकल ज्यादातर लोग शॉपिंग करने के लिएघर से बाहर नहीं जाते हैं, वे घर पर ही ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं।
क्योंकि आजकल हर चीजें ऑनलाइन बिकने लगी है फिर चाहे वह कपड़ा हो मोबाइल को या फिर राशन का सामान हो हर तरह की चीजें ऑनलाइन वेबसाइट पर आसानी से मिल रही हैं इसीलिए बहुत से लोग ऑनलाइन व्यापार करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
इसके लिए लोग या तो ब्लॉग या वेबसाइट बना रहे हैं या अलग-अलग सोशल नेटवर्किंग साइट्स से अपने बिजनेस के नाम पर ग्रुप बनाकर प्रोडक्ट बेच रहे हैं।
इसके अलावा एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है, अगर आप एक ब्लॉगर हैं या ऑनलाइन बिजनेस करते हैं तो आपने अपनी किसी एक मार्केटिंग का नाम जरूर सुना होगा।
एफिलिएट मार्केटिंग कमाई का एक ऐसा तरीका है जिसमें एक व्यक्ति अपने ऑनलाइन स्रोत जैसे ब्लॉक वेबसाइट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसी अन्य कंपनी के उत्पाद की मार्केटिंग करता है।
इसके बदले में कंपनी उस व्यक्ति को हर खरीदारी पर कुछ कमीशन यानी पैसा देती है, हालांकि जो भी कमीशन मिलता है वह प्रोडक्ट पर निर्भर करता है की वह किस तरह का प्रोडक्ट है।
ऐसे बहुत सी कंपनियां है जो एफिलिएट मार्केटिंग चलाती है ताकि वह अपने प्रोडक्ट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा जा सके और इसी के लिए जो भी व्यक्ति उनके प्रोडक्ट को अपने Blog या website के जरिए बेचता है उसे वह कंपनी कमीशन देती है।
इससे कंपनी और उसके प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने वाले व्यक्ति दोनों को बहुत फायदा होता है असलियत मार्केटिंग के साथ जुड़कर काम करना बहुत आसान काम है क्योंकि इससे हर वह व्यक्ति पैसा कमा सकता है जो ऑनलाइन व्यापार करता है।
यह एक बेहतर तरीका है, खासकर उन ब्लॉगर्स या YouTubers के लिए जिनका ब्लॉक Google Adsense approved नहीं है, Affiliate Marketing कई मायनों में Google Adsense से बेहतर है।
एफिलिएट मार्केटिंग काम कैसे करती है
जब से ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ा है, तब से लोगों ने दुकानों पर जाना कम कर दिया है, जिससे कई लोग बाजार में आने वाले नए उत्पादों से अनजान रहते हैं, कई लोग अब इंटरनेट और सोशल मीडिया पर अधिक समय बिताते हैं।
यही कारण है कि लोग टीवी से दूर होते जा रहे हैं, जहां उन्हें नए उत्पादों के विज्ञापन से वंचित किया जा रहा है, इसीलिए अब कंपनियां इसके लिए एफिलिएट मार्केटिंग का तरीका लेकर आई हैं, ताकि उत्पाद का विज्ञापन किया जा सके और उसे खरीदा जा सके आज ज्यादातर लोग ऑनलाइन काम करके कमाई कर रहे हैं।
यह कहना गलत नहीं होगा कि ज्यादातर ऑनलाइन बिजनेस मैन एफिलिएट मार्केटिंग से ही पैसा कमा रहे हैं। एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ने के लिए व्यक्ति को किसी कंपनी के Affiliate program से जुड़ना होता है। ऐसे बहुत से Affiliate Marketing program हैं जिनमें। Amazon Associates. Awin Flipkart Affiliate.Reseller Club. BigRock Affiliate. ClickBank. Optimise. है
ये कंपनियां अपने उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए Affiliates को अच्छा कमीशन देती हैं। Affiliate उस व्यक्ति को कहा जाता है जो एक Affiliate Program में शामिल होता है और उत्पाद को अपने स्रोतों जैसे ब्लॉग या कई अन्य प्लेटफार्मों के माध्यम से बढ़ावा देता है।
अगला ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका जो आज हर व्यक्ति की जरूरत बन गया है वह app Developer और web developer है।
App & Web Developer
आजकल आप सभी जानते हैं कि कई नए व्यवसाय खुल रहे हैं, कई नए स्टार्टअप खुल रहे हैं और महामारी के बाद हर व्यक्ति अपनी खुद की बिज़नेस ऑनलाइन ले जाना चाहता है।
जिसके लिए एप्लिकेशन या वेबसाइट बनवाना चाहते हैं, जिसे वह ऑनलाइन बिज़नेस कर सके। करोना महामारी के बाद आपने देखा होगा कितनी सारी नई एप्लीकेशन मार्केट में आ चुकी है।
आप ऐप डेवलपर या वेब डेवलपर बन कर ,फ्रीलांस काम कर सकते हैं, अपना संस्थान खोल सकते हैं और लोगों को service प्रदान करके बहुत पैसा कमा सकते हैं क्योंकि App & Web Developer की मांग बहुत अधिक है।
आज मोबाइल एप्लिकेशन पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली है एक-दूसरे को जोड़ने वाली चीज है, जैसे-जैसे इसमें उन्नति हो रही है, लोगों को एक-दूसरे से जुड़ने का नया-नया तरीका नजर आ रहा है।
हर दिन जिन मोबाइल एप्लीकेशन का हम इस्तेमाल कर रहे हैं वह हमारे सोचने का तरीका बदल रहे हैं हमारे बिजनेस करने का तरीका बदल रहा है।
Application Developers :- आज दुनिया की सबसे अच्छी नौकरियों में से एक है।एंड्रॉइड या ऐप डेवलपर वह व्यक्ति होता है जो मोबाइल या डेस्कटॉप के लिए एप्लिकेशन बनाता है वही एप्लिकेशन हमारी दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों में हमारी मदद करता है।
वास्तव में पूछें तो Android Developer ही एक सॉफ्टवेयर डेवलपर है जो मोबाइल के लिए एप्लिकेशन डिजाइन करता है।
एक ऐप डेवलपर साधारण एप्लिकेशन भी बना सकता है और पबजी कैंडी क्रश जैसे बड़े गेमिंग एप्लिकेशन भी बना सकता है। आज के समय में, एंड्रॉइड सिस्टम पूरे स्मार्टफोन बाजार का एक बड़ा हिस्सा रखता है।
जनवरी 2020 तक, दुनिया भर के लगभग 75 प्रतिशत स्मार्टफोन में Android operating system स्थापित है, इसलिए Android App Developer का काम समय की जरूरत है और इसका भविष्य बहुत उज्ज्वल है।
Web Developer :-आज के समय में पूरी दुनिया पर इंटरनेट का राज चल रहा है जितने भी तरह का व्यापार है दुनिया के सामने लाने के लिए लोग अब web का इस्तेमाल कर रहे हैं
इस डिजिटल युग में सभी ऑर्गनाइजेशन और व्यापारियों अपने प्रोडक्ट और सर्विस दुनिया भर के लोगों तक पहुंचाने के लिए विज्ञापन और promote करने और बेचने के लिए इंटरनेट पर अपनी पहचान बनाए रखना बहुत जरूरी हो गया है, अब इंटरनेट से जानकारी देने का काम नहीं करता लोग अपने सामान और कौशल दिखाने के लिए भी इंटरनेट का उपयोग करते हैं।
इस काम के लिए एक वेबसाइट का होना जरूरी है, जिसके जरिए लोग अपनी बात सभी तक पहुंचा सकें, पहले जहां बड़ी-बड़ी कंपनियां ही अपनी वेबसाइट बनवाती थीं, वहीं अब छोटी कंपनियां भी अपनी वेबसाइट चला रही हैं.
वेबसाइट बनाने का काम वेब डिजाइनर करता है, यह काम आप ऑनलाइन करके पैसे कमा सकते हैं, एक वेब डिजाइनर को कंप्यूटर और उनसे संबंधित टूल्स का काफी ज्ञान होता है।
जो व्यक्ति वेबसाइट बनाने का काम करता है उसे वेब डिजाइनर कहते है। वेब डिजाइनर बनने की सबसे अच्छी बात यह है कि आजकल किसी भी निजी या सरकारी क्षेत्र की कंपनी में नौकरी के कई विकल्प मौजूद हैं।
एक वेब डिज़ाइनर का मुख्य काम केवल वेबसाइट को डिज़ाइन करना ही नहीं होता है बल्कि अपने यूजर या क्लाइंट की जरूरतों को समझना और वेबसाइट को एक आकर्षक रूप देना होता है। वेब डिज़ाइनर का काम वेब पेज का layout, उसकी structure आदि तैयार करना होता है।
पैसा कमाने का अगला बहुत ही आसान तरीका जो हर व्यक्ति घर बैठे-बैठे कर सकता है वह है editor।
Editor
आज सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को एक अच्छे Editor की बहुत आवश्यकता है, लेकिन बाजार में अच्छे Editor उपलब्ध नहीं हैं। अगर आप Photoshop जानते हैं या आप फोटो-editing से जुड़े किसी भी सॉफ्टवेयर को चलाना जानते हैं तो आप एक बहुत अच्छे एडिटर बन सकते हैं।
डिजिटल युग में ग्राफिक डिजाइनर एक लोकप्रिय पेशा बनता जा रहा है क्योंकि वर्तमान में ग्राफिक तकनीक का उपयोग सभी प्रकार की मार्केटिंग में किया जा रहा है चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, visuals और graphics के बढ़ते प्रभाव के कारण इसका दायरा भी बढ़ रहा है। आजकल हर कंपनी को ग्राफिक डिजाइनर की जरूरत होती है।
ग्राफिक डिजाइनर एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से काम करके पैसे कमा सकते हैं। अगर आप रचनात्मकता में रुचि रखते हैं और आपको कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान है, तो ग्राफिक डिजाइनर का क्षेत्र आपके लिए एक अच्छा करियर हो सकता है।
Invest In Stock Market
पैसा कमाने का अगला तरीका है और वह है शेयर बाजार में निवेश करना, इसमें थोड़ा जोखिम है लेकिन लाभ भी बड़ा है।
स्टॉक मार्किट,शेयर बाजार, इक्विटी बाजार तीनों का मतलब एक ही है,जहां आप किसी कंपनी के शेयर खरीद या बेच सकते हैं। शेयर खरीदने का मतलब है कि आप उस कंपनी में कुछ प्रतिशत स्वामित्व खरीद रहे हैं, यानी आप उस कंपनी के मालिक बन रहे हैं।
यदि वह कंपनी लाभ कमाती है तो लाभ का एक हिस्सा आपको मिलेगा कंपनी को loss होगा तो वह नुकसान आपको भी सहना पड़ेगा।
Dubbing Artist
आज कई Hollywood Bollywood Tollywood और Chinese फिल्मों का हिंदी, अंग्रेजी, या अन्य कई भाषाओं में अनुवाद होता है, या Dubbing होती है, अगर आपके पास यह हुनर है तो आप घर बैठे कई कंपनियों से संपर्क करके उनकी फिल्म की डबिंग कर के घर बैठे online Paisa Kama sakte hain हैं।
डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर आप कई कैटेगरी में काम कर सकते हैं, जिसमें टीवी कमर्शियल, नैरेशन या स्टोरी टेलिंग शामिल है, कुल मिलाकर इस फील्ड में आपके लिए कई मौके हैं।
अगर आप एक बेहतरीन Dubbing Artist बनना चाहते हैं तो आपको Reading Habit को बेहतर बनाइए इसके लिए आप हर रोज प्रैक्टिस कर सकते हैं जिसमें आप न्यूजपेपर मैगजीन इत्यादि पढ़ सकते हैं।
हर बार voice को increase करके रखने की कोशिश कीजिए ताकि Audition perform करते समय आप बेहतर परफॉर्म कर सकें।
डबिंग आर्टिस्ट भी एक अभिनेता होता है, वह voice के साथ खेल खेलता है, अभिव्यक्ति देता है और भावना पैदा करता है।
Consultant
यदि आप एक वकील हैं डॉक्टर हैं या फिर आप कैरियर के बारे में अच्छी जानकारी दे सकते हैं तो आप एक ऑनलाइन कंसलटेंट बन सकते हैं और इस सर्विस के लिए बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यह सेवा आप ऑनलाइन शुरू करके भी पैसा कमा सकते हैं।
आप इस व्यवसाय को ऑनलाइन कर सकते, यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें एक विशिष्ट उद्योग का निर्यात शामिल होता है, जो अपने ग्राहकों को पेशेवर सलाह, मार्गदर्शन और समाधान प्रदान करता है।
समस्याएं हर कंपनी के साथ होती हैं और वे Consultant form के रूप में इन समस्याओं का समाधान पेश करती हैं। आज के समय में कंसल्टिंग एक बहुत ही महत्वपूर्ण व्यवसाय बन गया है जिसमें आपका अनुभव और ज्ञान अच्छी साइड इनकम प्रदान कर सकता है।
एक Consultant एक ऐसा व्यक्ति होता है जिसे किसी क्षेत्र या विशिष्ट व्यवसाय के बारे में अच्छा ज्ञान होता है, जो शुल्क लेता है और व्यक्तिगत व्यवसायों को उनकी समस्या का समाधान बताता है।
ऐसे में अगर आप किसी क्षेत्र के विशिष्ट हैं तो आप Consultant का काम ऑनलाइन फ्रीलांसर या फिर अपना वेबसाइट बनाकर के कर सकते हैं।
Bug Bounty
बीबीसी के एक रिपोर्ट के मुताबिक Bug Bounty के मदद से सॉफ्टवेयर में कमियां ढूंढ कर हैकर पिछले साल 2020-2021 में 40 लाख डॉलर की कमाई की है फेसबुक ने अपने प्लेटफार्म पर Bug का पता लगाने के लिए 50 से अधिक देशों के रिसर्च पर 14 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च किए हैं।
हर वेबसाइट या एप्लिकेशन में कोई न कोई तकनीकी खामी या कमियां होती हैं, जिससे कंपनी को कुछ न कुछ नुकसान उठाना पड़ता है। इन खामियों को तकनीकी भाषा में बग कहा जाता है।
सॉफ्टवेयर या कंप्यूटर प्रोग्राम में किसी भी प्रकार की कमी या यहाँ से सिस्टम ठीक से काम नहीं कर पाता है उसे Bug कहते हैं। इस काम को अपने प्लेटफॉर्म से हटाना कंपनियों की प्राथमिकता है, इसके लिए कंपनियां बाहरी रिसर्च और ethical hackers की मदद लेती हैं।
ऐसे में आप भी Bug Bounty प्रोग्राम सीखकर पैसा कमा सकते हैं। Bug Bounty प्रोग्राम सीखने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से सीख सकते हैं।
- Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है
- Quora Kya Hai और Quora से पैसे कैसे कमाए?
- BlueBorne ब्लूटूथ Attack क्या है और कैसे रहे सुरक्षित?
- Apple Inc. क्या है ? और किसने बनाया है?
निष्कर्ष-online paise kamane ka tarika
दोस्तों इस लेख में मैंने आप लोगों को online paise kamane ka tarika से जुड़ी सारी जानकारी देने की कोशिश की है ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं।
इंटरनेट की दुनिया मैं online paise kamane के तरीकों से भरी पड़ी है, आपको किन-किन तरीकों में रुचि है जिनकी मदद से आप पैसा कमा सकते हैं आपको उन तरीकों के ऊपर काम करने की आवश्यकता है।
दोस्तों उम्मीद है हमारे द्वारा बताए गए online paise kamane ka tarika आपको पसंद आया होगा और यदि आप इसी प्रकार के पैसे कमाने के नए-नए तरीके जाना चाहते हैं तो हम से जुड़े रहे।
क्योंकि हम यहां पर आपके साथ पैसे कमाने के तरीके से संबंधित पूरी तरह से गाइड करेंगे जिससे आप सही तरीके से पैसे कमा सकेंगे।

Hello Friends, My Name is Akram Raza मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://hindiinfo.net/ ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Online Earning, Blogging,Seo सीखना चाहते है.
आप हमें instagram और यूट्यूब पर भी follow कर सकते हैं।
Blogging और Digital Marketing मैं पिछले 3 साल से कर रहा हूं Blogging और Digital Marketing को मैंने बहुत ही बारीकी से समझा है। Blogging और Digital Marketing के बारे में मेरा जो भी अनुभव रहा है वाह मैं इस वेबसाइट https://hindiinfo.net/ और अपने YouTube channel के माध्यम से साझा करता हूं धन्यवाद।