WordPress क्या है,और यह इतना लोकप्रिय लोकप्रिय क्यों है 

WordPress क्या है, वर्डप्रेस के क्या फायदे हैं, वर्डप्रेस कैसे काम करता है, वर्डप्रेस की विशेषताएं क्या हैं और पेशेवर ब्लॉगर ब्लॉगिंग के लिए वर्डप्रेस क्यों चुनते हैं? जबकि ब्लॉगर जैसा फ्री प्लेटफॉर्म है, आज हम आपको इन सभी विषयों पर जानकारी मुहैया कराएंगे। 

दोस्तों अगर आप एक पेशेवर ब्लॉगर हैं और आप एक वेबसाइट बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपने वर्डप्रेस का नाम जरूर सुना होगा, हाल ही में एक सर्वे ने खुलासा किया है कि दुनिया की सभी वेबसाइटों में से 40% वेबसाइट वर्डप्रेस पर  बना है। 

WordPress क्या है

वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि मैं आपको इतनी आसान सी बात क्यों बता रहा हूँ कि WordPress क्या है क्योंकि बहुत से लोग इस के बारे में जानते होंगे     

दोस्तों जब बात प्रोफेशनल वेबसाइट डिजाइन करने की आती है तो आपके मन में एक सवाल जरूर आता है कि क्या वेबसाइट बनाने के लिए वेब डेवलपमेंट या वेब डिजाइनिंग सीखना जरूरी है।आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वेबसाइट बनाने के लिए आपको किसी वेब डिजाइनिंग स्किल की जरूरत नहीं है। 

ऐसे बहुत से टूल्स हैं जो कम समय में आपको एक प्रोफेशनल वेबसाइट या ब्लॉक वेबसाइट बना सकते हैं , इसके लिए आपको वेब डिजाइनिंग या वेब डेवलपमेंट सीखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

WordPress क्या है सरल शब्दों में

वर्डप्रेस को मैट मुलेनवेग ने तब बनाया था जब वह 20 साल के थे। वर्डप्रेस को 2003 में लॉन्च किया गया था और शायद मैट मुलेनवेग को यह भी नहीं पता था कि बाद में दुनिया की ज्यादातर वेबसाइटें वर्डप्रेस प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएंगी। 

ऐसा ही एक टूल है वर्डप्रेस। वर्डप्रेस एक ओपन सोर्स कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है, जिसे शॉर्ट फॉर्म में सीएमएस भी कहा जाता है। वर्डप्रेस का उपयोग करके, आप अपनी वेबसाइट पर टेक्स्ट, इमेज, वीडियो और कई अन्य प्रकार की फाइलों को स्टोर कर सकते हैं और उन्हें इंटरनेट पर प्रकाशित कर सकते हैं।  

आप आसानी से अपने सर्वर पर वर्डप्रेस इनस्टॉल कर सकते हैं इसकी मदद से आप बिना किसी प्रोग्रामिंग कोडिंग के अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हैं। वर्डप्रेस में फ्री डिजाइनिंग प्लगइन थीम Tamplates का इस्तेमाल करके आप अपने वेबसाइट में font style ,text color ,header और footer इत्यादि को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। 

वर्डप्रेस इतना लोकप्रिय क्यों है 

पेशेवर ब्लॉगर ब्लॉगिंग के लिए वर्डप्रेस क्यों चुनते हैं इसके कई मुख्य कारण हैं, लेकिन जब पैसे कमाने या अपने ब्लॉग या वेबसाइट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने की बात आती है, तो वर्डप्रेस एक कदम आगे रहता है। आप वर्डप्रेस में प्लगइन्स का उपयोग कर सकते हैं, वर्डप्रेस पर आपको हजारों प्लगइन्स बिल्कुल मुफ्त मिलेंगे, जिन्हें आप मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। 

हर प्लगइन की अलग-अलग विशेषताएं हैं। ऐसे कई प्रकार के प्लगइन्स हैं जो आपकी वेबसाइट में विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ जोड़ सकते हैं जैसे कि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन जैसे HubSpot All-in-One SEO Yoast SEO MonsterInsights Rank Math Premium SEO WP Meta SEO इत्यादि । 

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन से वेबसाइट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचती है और आपकी कमाई भी बढ़ती है। 

जहां ब्लॉगर जैसे प्लेटफॉर्म में सफलता पाने के लिए आपको साल भर मेहनत करनी पड़ सकती है, वहीं 2 से 3 महीने में वर्डप्रेस में बना ब्लॉक अच्छा ट्रैफिक ला सकता है साथ ही आपको 2 -3 महीने में ही आपकी कमाई भी शुरू हो जाती है। यही वजह है कि वर्डप्रेस ब्लॉगिंग के क्षेत्र में इतना प्रसिद्ध है,यही कारण है की  वर्डप्रेस में बनी बड़ी-बड़ी बिजनेस वेबसाइट भी आपको देखने को मिल जाएंगी। 

CMS क्या है 

यदि आप वर्डप्रेस को तकनीकी स्तर पर समझते हैं, तो यह एक ओपन-सोर्स कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है, यानी CMS, CMS एक ऐसा एप्लिकेशन है, जिसमें डिजिटल सामग्री बनाने, संशोधित करने और प्रकाशित करने की क्षमता होती है।इसका मतलब है कि कोई भी वर्डप्रेस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकता है और इसे मुफ्त में संशोधित कर सकता है। 

इस सीएमएस में टेक्स्ट फॉर्मेट फीचर वीडियो फोटो ऑडियो मैप कोड अपलोड भी शामिल है जब भी आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो आपको वर्डप्रेस डाउनलोड करना होगा, जिसे इंस्टॉल करने में केवल 5 मिनट लगते हैं। 

वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के बाद आप अपने वेबसाइट के लिए थीम सेलेक्ट कर सकते है जिसके लिए आपको बहुत सारे टीम और टेम्पलेट के ऑप्शन मिल जायेंगे जिसकी मदद से आप मिनटों में एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते है। 

यह सॉफ्टवेयर 4 प्राथमिक भाषाओं HTML CSS Javascript और PHP के संयोजन के साथ काम करता है लेकिन अच्छी बात यह है कि वेबसाइट को handle करने के लिए आपको किसी भाषा की आवश्यकता नहीं होगी। 

WordPress पर किस तरह की वेबसाइट बनाई जा सकती है 

प्रारंभ में, वर्डप्रेस का उपयोग blog बनाने के लिए किया जाता था, लेकिन अब इस पर सभी प्रकार की वेबसाइटें बनाई जा सकती हैं, जैसे ब्लॉग बिजनेस वेबसाइट, ई-कॉमर्स, ऑनलाइन स्टोर, पोर्टफोलियो, फोरम, सदस्यता वेबसाइट, इवेंट वेबसाइट, विवाह वेबसाइट, ऑनलाइन शिक्षण वेबसाइट ,शैक्षिक वेबसाइट आदि। वर्डप्रेस के ऊपर व्यक्तिगत ब्लॉक से व्यावसायिक ब्लॉक से शिक्षा ब्लॉक तक बनाया जा सकता है। 

वर्डप्रेस का उपयोग कौन करता है 

आप चाहे अकेला है या फिर आपका बड़ा सा बिजनेस है या आप इस फील्ड में नया हो तो आप बहुत आसानी से है वर्डप्रेस पर वेबसाइट बना सकते हैं और आपको यह जानकर हैरानी होगी न्यू यॉर्क टाइम सोनी म्यूजिक एंग्री बर्ड बीबीसी अमेरिका माइक्रोसॉफ्ट ऑफ़ ब्लॉग वर्डप्रेस पर ही बनाई बनाई गई वेबसाइट है। 

वर्डप्रेस का उपयोग करने का मुख्य लाभ क्या है? 

  • वर्डप्रेस एक ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म है जिसे आप अपने मुताबिक कस्टमाइज कर सकते हैं। 
  • वर्डप्रेस सीख लेने के बाद आप न सिर्फ ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं बल्कि फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर क्लाइंट के लिए वेबसाइट बनाकर भी कमा सकते हैं। 
  • अगर आपको कोडिंग नहीं आती है तो आप वर्डप्रेस पर प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हैं। 
  • वर्डप्रेस के ऊपर आपको ढेर सारे थीम और plugin मिल जाते हैं जिसे इंस्टॉल करना काफी आसान होता है। 
  • आप अपने वेबसाइट को किसी भी कंप्यूटर सिस्टम से मैनेज कर सकते हैं 
  • वेबसाइट पर आपका पूरा नियंत्रण होता है 
  • वर्डप्रेस का उपयोग करना बहुत आसान है 

क्या WordPress का उपयोग करना फ्री है? 

वर्डप्रेस बिल्कुल फ्री है, आप फ्री में वर्डप्रेस डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के लिए आपको होस्टिंग की जरूरत पड़ती है, आपकी वेबसाइट का सारा डाटा होस्टिंग में ही स्टोर होता है।वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के लिए आपको कभी भी कोई पैसे देने की जरुरत नहीं पड़ेगी अगर आप होस्टिंग खरीदते है तो इसके लिए आपको पैसे देने होंगे। 

WordPress.com और WordPress.org मैं क्या अंतर है    

WordPress.org से डाउनलोड किया हुआ वर्डप्रेस बिल्कुल फ्री है इसमें आपको कभी भी कोई पैसा नहीं देना होगा और इसकी कोई लिमिट भी नहीं है।वहीँ आप wordpress.com पर भी वेबसाइट बना सकते हैं, वहाँ 

आपको बहुत सारी limitations मिलेंगी और यदि आप उनके सभी Premium Features पर काम करना चाहते हैं, तो आपको भुगतान करना होगा। 

अगर आप अपने डोमेन और होस्टिंग पर पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आप wordpress.com का इस्तेमाल कर सकते हैं और वहां से आप ब्लॉग्गिंग सीख सकते हैं इसकी जगह आप गूगल के Blogger प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जहा आपको फ्री Hostingऔर Domain मिलता। 

Domain और Hosting क्या है 

Domain:-दोस्तों, डोमेन नाम आपकी वेबसाइट का नाम है, जैसे कि मेरी वेबसाइट का नाम https://hindiinfo.net/, आप इसे वेब एड्रेस या डोमेन नाम कह सकते हैं, वह सिस्टम जिससे आपका डोमेन नाम संचालित होता है या चलता है . इसे संक्षिप्त रूप में Domain Name System या शार्ट फॉर्म में DNA System भी कहा जाता है। DNS में आप अपने सिस्टम से संबंधित जानकारी जैसे की डोमेन का आईपी एड्रेस स्टोर कर सकते हैं। 

Hosting:- होस्टिंग बिल्कुल हमारे कंप्यूटर की तरह होती है, जैसे हम अपनी अलग-अलग फाइल्स को कंप्यूटर में स्टोर करते हैं, उसी तरह हम अपनी वेबसाइट की फाइल्स को होस्टिंग में स्टोर करते हैं होस्टिंग खरीदने के आपके पास दो तरीके हैं आप फ्री में होस्टिंग ले सकते हैं और पैसे देकर भी ले सकते हैं। 

वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाये 

  • सबसे पहले डोमेन नाम खरीदें 
  • होस्टिंग प्रदाता के लिए Sign up करें 
  • सामग्री जोड़ने के लिए थीम का उपयोग करें 
  • अपनी वेबसाइट अपने अनुकूलित करें प्लगिंग install करें 
  • अपनी वेबसाइट को Update करते रहें 

आपको पता होना चाहिए कि डोमेन में आपकी वेबसाइट का नाम और डोमेन नाम एक्सटेंशन शामिल होता है। होस्टिंग के द्वारा वेबसाइट को इंटरनेट की दुनिया में जगह दी जाती है और इसके द्वारा पूरी दुनिया उस वेबसाइट को एक्सेस कर सकती है, हम होस्टिंग को इस तरह से भी समझ सकते है कि आपकी वेबसाइट को जो स्पेस दिया जाता है वह ऑनलाइन दुनिया में रहता है उसे होस्टिंग कहते हैं। 

वर्डप्रेस थीम और प्लगइन क्या हैं 

थीम :-एक वर्डप्रेस थीम फाइलों का एक संग्रह है जो एक साथ एक वेबसाइट के लिए एक ग्राफिकल इंटरफ़ेस का निर्माण करती है। इन फाइलों को टेम्प्लेट फाइल कहा जाता है। थीम वेबसाइट के प्रदर्शन को संशोधित करती है और वेबसाइट को अच्छा बनाती है। 

यह इतना महत्वपूर्ण है क्योंकि जब तक आपकी वेबसाइट अच्छी नहीं दिखती है, तब तक विज़िटर के लिए उस वेबसाइट पर लंबे समय तक रहना और सामग्री पढ़ना और खरीदारी करना संभव नहीं है। 

प्लगइन:-प्लग्गिंग भी हमारे वेबसाइट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि वर्डप्रेस के इतना लोकप्रिय होने में प्लग्गिंग की बड़ी भूमिका रही है।वर्डप्रेस प्लग्गिंग ऐसे एप्लीकेशन है जो आपके वेबसाइट में नए फीचर जोड़ने की फैसिलिटी देते हैं। यह बिल्कुल वैसे ही काम करती हैं जैसे आपके स्मार्टफोन में एप्लीकेशन हैं यह प्लग्गिंग वर्डप्रेस में किसी भी तरह के वेबसाइट बनाने में मदद करते हैं। 

वर्डप्रेस वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाये 

जिस वेबसाइट को ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा वो अच्छी मार्केटिंग कर पाएगी इसके लिए हम आपको कुछ छोटे छोटे महत्वपूर्ण पॉइंट बताते है जिससे आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा। 

  • मोबाइल उत्तरदायी वर्डप्रेस थीम का उपयोग करें 
  • तेजी से लैंडिंग के लिए साइट को ऑप्टिमाइज़ करें 
  • xml sitemap बनाएं 
  • कुछ ब्लॉग पेजों के लिए Create exit pop-up बनाएँ 
  • अपनी टिप्पणी सक्षम करें 

यह सब करने से आप अपनी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक जनरेट कर पाएंगे और आपकी वेबसाइट को मिलने वाले मार्केटिंग ऑफर्स में काफी इजाफा होगा, और मुनाफा भी होगा। 

वर्डप्रेस से पैसे कैसे कमाए 

Google Adsense:-Google Adsense के Pay-Per-Click PPC विज्ञापन के द्वारा, इसमें आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन पोस्ट करेंगे और जब आप में से कोई इन विज्ञापनों पर क्लिक करेगा तो आपको इसके पैसे मिलेंगे। 

Sponsorship:-स्पॉन्सर पोस्ट के जरिए आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस से जुड़े आर्टिकल पोस्ट करके करते हैं और इसके लिए कंपनी आपको पैसे देती है। 

Affiliate Marketing:-इस प्रकार की मार्केटिंग में आप उत्पाद का प्रचार अपनी WordPress website के माध्यम से करते हैं और इसके लिए आप उत्पाद का लिंक अपनी वेबसाइट या Blog में जोड़ते हैं, यदि कोई उस लिंक के माध्यम से उस उत्पाद को खरीदता है, तो आपको कमीशन मिलता है। 

Promote Your Product:-यह वीकल्प उनके लिए है जो अपने क्षेत्र में स्थापित हैं, जिनकी वेबसाइट पर बहुत अधिक ट्रैफिक है और एक लोकप्रिय ब्रांड के रूप में देखा जाता है। ऐसे ब्लॉग या वेबसाइट धारक अपने उत्पादों को ऑनलाइन बेचकर पैसा कमा सकते हैं। 

Online courses and webinars:-एक सेवा प्रदाता होने के अलावा, आप एक शिक्षक और प्रभावशाली व्यक्ति भी बन सकते हैं, इसके लिए आप ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू कर सकते हैं, जो न केवल आपको अतिरिक्त पैसे कमाएगा बल्कि आपके व्यवसाय समुदाय की आगे भी सेवा करेगा। 

आपने क्या सीखा –WordPress क्या है

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप पूरी तरह से समझ गए होंगे कि WordPress क्या है और अगर आप वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपको किन शर्तों का पालन करना चाहिए? 

मुख्य रूप से wordpress.com और wordpress.org में क्या अंतर है, मुझे आशा है कि आप मेरे द्वारा लिखी गई इस पोस्ट को पूरी तरह से समझ गए होंगे, यदि आप वर्डप्रेस से संबंधित कोई और जानकारी चाहते हैं, तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

वर्डप्रेस Office कहाँ स्थित है?

सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है

WordPress का उपयोग करना फ्री है? 

वर्डप्रेस बिल्कुल फ्री है, आप फ्री में वर्डप्रेस डाउनलोड कर सकते हैं

वर्डप्रेस का उपयोग करने का मुख्य लाभ क्या है? 

वर्डप्रेस एक ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म है जिसे आप अपने मुताबिक कस्टमाइज कर सकते हैं। 

Leave a Comment